रविवार को चला बड़े बिजली बकायदारों पर डिस्कनेक्शन का हण्टर, विछेदन दल ने 260 बकायदारों के काटे कनेक्शन | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

रविवार को चला बड़े बिजली बकायदारों पर डिस्कनेक्शन का हण्टर, विछेदन दल ने 260 बकायदारों के काटे कनेक्शन | New India Times

प्रमुख सचिव ऊर्जा व पावर कारपोरेशन अध्यक्ष आलोक कुमार का स्पष्ट कहना है कि बिजली के बिल का बकाया मिलने पर ही विद्युत व्यवस्था में सुधार संभव है। उन्होंने बताया कि प्रदेशवासियों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए प्रति माह लगभग पांच हजार करोड़ रुपये बिजली खरीदने के लिए चाहिए। वेतन व कर्ज के ब्याज आदि के लिए भी पांच सौ करोड़ चाहिए, जबकि बिजली के बिल की वसूली से 3600-3700 करोड़ रुपये ही आ रहे हैैं। लगभग 700 करोड़ रुपये राज्य सरकार से मिलते हैैं। ऐसे में प्रतिमाह एक हजार से 1100 करोड़ रुपये का राजस्व गैप बना हुआ है। चूंकि अब बिजली के लिए नकद भुगतान करना पड़ता है इसलिए विद्युत राजस्व बढ़ाए बिना प्रदेशवासियों को बेहतर बिजली आपूर्ति संभव ही नहीं है। इसी क्रम में रविवार को विद्युत विभाग के बकायदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिनमे दस हज़ार से ज़्यादा के विद्युत बिल बकायदारों के खिलाफ डिस्कनेक्शन की कायर्वाही की गयी है। इस दौरान बिजली विभाग की कई टीमें अलग अलग इलाकों में बिजली बकायदारों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करती दिखीं।प्रत्येक खंड में कम से कम 250 बकायेदारों से वसूली का लक्ष्य दिया गया है। विच्छेदन गैैंग को बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध करायी गयी है। रविवार को वृहद अभियान में संविदाकर्मी और मीटर रीडर भी शामिल रहे। वहीं बिजली टीमों के सहयोग के लिए पुलिस प्रवर्तन दल भी उपलब्ध रहा।
शासन से आये निर्देश के बाद रविवार को बकायदारों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की जो अभी आगे तक जारी रहेगा। इस दौरान शहर के घण्टाघर, सिविल लाइन, परसौरा,बक्शीपुरा, दरगाह, गुल्लवीर, कल्पीपारा व अस्तपताल चौराहा के आसपास के कुल 260 विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन किया गया। काटे गए सभी कनेक्शनों की ऑनलाइन फीडिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैैं। कनेक्शन कटने के बाद भी बिल जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के नाम प्रकाशित कराने के भी निर्देश दिए गए हैैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता श्री मुकेश बाबू , उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार कुशवाहा, उपखण्ड अधिकारी विजय कुमार, सहायक अभियंता राजस्व लाल बहादुर यादव, अधीक्षण अभियंता एस0 रघुवंशी, अवर अभियंताओं सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी व लाइनमैन मौजूद रहे। विद्युत विभाग की ओर से आम जन से अपील की गयी है कि विद्युत बकायों का भुकतान यथाशीघ्र करा लें अन्यथा विद्युत बकायदारी के चलते बकायदारों के बिजली कनेक्शन काट दिये जायेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading