थाना ब्रजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत गोली मार कर की गई हत्याकांड का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, दो आरोपी अभी हैं फरार | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

थाना ब्रजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत गोली मार कर की गई हत्याकांड का एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, दो आरोपी अभी हैं फरार | New India Times

थाना ब्रजपुर क्षेत्रान्तर्गत 10 जून 2019 को सुबह 7 बजे के आस पास सूचना मिली कि ग्राम मोहनपुरवा के शासकीय स्कूल के सामने रोड के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव की पहचान की गई तो पाया गया कि मृतक इसुखेन्दा कोल पिता सुखदिन्ना कोल उम्र 22 साल निवासी ग्राम भसूडा का शव है उसके सिर में गंभीर चोट है तथा काफी खून घटना स्थल में फैला हुआ था। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। फरियादी मृतक के पिता सुखदिन्ना कोल की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी पहाडीखेरा में अपराध एवं मर्ग पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरु की गई तथा थाना पर उपरोक्त मामले में अपराध क्र. 105/19 धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले के खुलासे एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 10000 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई।
सुराग एवं पतारसी- उपरोक्त मामले में दौरान विवेचना पाया गया कि म्रतक माह जनवरी में मोहनपुरवा की एक लडकी को लेकर कहीं बाहर चला गया था तथा इसी बात को लेकर उस लडकी का पति बुराई मानता था। घटना दिनांक 10.06.19 के एक दिन पूर्व लडकी का पति रामदीन कोल मोहनपुरवा में अपने साथियो के साथ देखा गया था। आरोपी रामदीन अपने साथी धन्नू कोल एवं सोनू कोल सभी निवासी ग्राम बगरहा थाना मारकुंडी जिला चित्रकूट उ.प्र. एवं सह बाल अपचारी अपने छोटे साले के साथ मिलकर दिनांक 10.06.19 को रात करीबन 1.00 बजे रामदीन द्वारा म्रतक सुखेन्दा कोल के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। आरोपी रामदीन को दिनांक 14.06.19 को गिरफ्तार किया गया तथा उसने जुर्म घटना करना स्वीकार किया तथा उसके पास से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का देशी कट्टा , एक जिन्दा कारतूश एवं मोटर साईकिल तथा मोबाईल जप्त किये गये। बाल अपचारी को आज दिनांक 15.06.19 को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। शेष दो आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश पतारसी ब्रजपुर पुलिस द्वारा जारी है।

उपरोक्त मामले का खुलाशा श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना म.प्र. के कुशल निर्देशन एवं सतत निगरानी में किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पल पल की खबर रखते हुये एवं दिशा निर्देश देते हुये मामले का खुलासा कराया गया तथा मामले के खुलाशा में श्री बी.के. एस. परिहार अति.पु.अधी. पन्ना एवं श्री इसरार मंशूरी अनुविभागीय अधिकारी (पु.) अजयगढ जिला पन्ना का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस मामले में श्री कमलेश कुमार साहू थाना प्रभारी थाना ब्रजपुर, सउनि आर.जी. द्विवेदी, प्रआर. 455 श्यामलाल पटेल , प्रआर. 341 लवकेश सिंह , आर. 615 गिरधारी साहू, आर. 260 अशोक बागरी, आर. 202 अमरलाल, सैनिक 223 दयाशंकर, सैनिक 312 मदन लाल, सायवर सेल आर. नीरज रैकवार के द्वारा मामले के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विशेष सहयोग-

श्री के.एस. टेकाम थाना प्रभारी बरौधा जिला सतना, श्री ओ.पी. सिंह थाना प्रभारी मझगवां जिला सतना का विशेष सहयोग मामले के खुलासे मे प्राप्त हुआ ।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading