भिवंडी लोकसभा मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण: किशन जावले। | New India Times

शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाना (महाराष्ट्र), NIT:

भिवंडी लोकसभा मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण: किशन जावले। | New India Times

23- भिवंडी लोकसभा मतदार क्षेत्र की आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किए जाने का भरोसा देते हुए चुनाव निर्वाचन अधिकारी किशन जावले ने कहा कि, त्रिस्तरीय सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे के पुख्ता घेरे में मुम्बई-नासिक महामार्ग स्थित प्रेसीडेंसी स्कूल प्रांगण में होने वाली मतगणना में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल, मीडिया कर्मियों को सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान किए जाने सहित खानपान की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव निर्वाचन अधिकारी जावले प्रान्त कार्यालय में बने हुए 23 भिवंडी लोकसभा चुनाव कार्यालय में मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। उक्त मौके पर 137 विधानसभा भिवंडी (पूर्व) सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहन नलदकर, 136 भिवंडी (पश्चिम) सहायक चुनाव अधिकारी सदानन्द जाधव,134 भिवंडी (ग्रामीण) सहायक चुनाव अधिकारी जयसिंह वलवी, 135 शहापुर विधानसभा सहायक चुनाव अधिकारी जयराम कारभारी, 138 कल्याण (पश्चिम) सहायक चुनाव अधिकारी अजिंक्य पडवल, 139 मुरबाड़ विधानसभा सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र ठाकुर व भिवंडी लोकसभा प्रचार प्रमुख मिलिंद पलसुले आदि उपस्थित थे।

गौरतलब है कि आगामी 23 मई को होने जा रही 23 भिवंडी लोकसभा की मतगणना की तैयारियों की जानकारी देने हेतु चुनाव निर्वाचन अधिकारी किशन जावले द्वारा पत्रकार परिषद बुलाई गई थी। भिवंडी लोकसभा चुनाव निर्वाचन अधिकारी किशन जावले ने मतगणना प्रक्रिया की समग्र जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि, सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी जिसमें सर्वप्रथम पोस्टर, बैनर मतों की गणना की जाएगी। 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों में पड़े मतों की गिनती आरंभ की जाएगी। भिवंडी लोकसभा में 6 विधानसभाऐं हैं। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना हेतु मतगणना सेंटर पर 14 काउंटर बनाए गए हैं। भिवंडी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 21 राउंड की मतगणना होगी और सर्वाधिक मुरबाड विधानसभा में 35 राउंड की मतगणना प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। मतगणना का एक राउंड करीब आधा घंटे का होगा। मतगणना केंद्र में 84 टेबल पर मतगणना का कार्य मतगणना में जुटे कर्मियों द्वारा पूर्ण किया जाएगा। वीवीपैट मतगणना ईवीएम मशीनों की मतगणना के बाद होगी। वीवीपैट मतों की गिनती हेतु प्रत्येक विधानसभा के 5 मतदान केंद्रों का चुनाव लाटरी पद्धति से किया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर पुलिस कर्मियों को घुसने की पूर्णतया मनाही है।चुनाव निर्वाचन अधिकारी जावले नें पत्रकारों को बताया कि, चुनाव आयोग से पहिचान पत्र प्राप्त मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल फोन, लैपटॉप ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। मीडिया कर्मियों की सुविधा हेतु मीडिया सेंटर में ही इंटरनेट कनेक्शन, फैक्स सुविधा, मोबाइल चार्जिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। मीडिया कर्मियों को मतगणना सेंटर के अंदर मोबाइल ले जाना पूर्णतया मना है जिसका ध्यान रखा जाना बेहद आवश्यक है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading