सभी ऐक्जिट पोल होंगे धराशाई, 23 मई के परिणाम के बाद यूपीए की सरकार बनना लगभग तय | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:सभी ऐक्जिट पोल होंगे धराशाई, 23 मई के परिणाम के बाद यूपीए की सरकार बनना लगभग तय | New India Times

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी एक दिन शेष है लेकिन प्रायोजित सभी तरह के ऐक्जिट पोल 23 मई के परिणाम के दिन 1998 से लगातार इस बार भी धराशाई होंगे। साफ नजर आयेगा कि भारत में मोदी सरकार की रवानगी व यूपीए सरकार बनने जा रही है।

दो दिन पहले विभिन्न तरह के जारी ऐक्जिट पोल के आंकड़ों की बहस में ना जाकर भारत की राजनीति पर नजर रखने वालों का मानना है कि 2014 की तरह कमोबेश 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कोशिशों के चलते मोदी लहर नजर आती है पर 2014 के लोकसभा चुनाव में मात्र 31 प्रतिशत मत लेकर भाजपा ने स्पष्ट बहुमत पाया था। तब 2014 में यूपीए व तीसरे मोर्चे के घटक अलग अलग रहकर चुनाव लड़कर एक दूसरे दल के उम्मीदवारों को काट रहे थे। आज आसाम व बंगाल को छोड़कर बाकी सभी जगह यूपीए व तीसरा मोर्चा मिलकर या आपसी समझ बना कर चुनाव लड़े हैं। यानि 2014 के चुनाव में भाजपा के खिलाफ वाले 69 प्रतिशत मत किसी ना किसी रुप में साथ रहकर या फिर आपसी समझ बनाकर चुनाव लड़ने हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2019 के चुनाव को अनेक रुप में अलग पाते हैं। बिहार, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश सहित कुछ प्रदेशों में कांग्रेस पहले अकेले व अब गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। केरल में पहले की तरह गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 के मुकाबले आज के चुनाव के समय राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, पंजाब व कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार या सरकार में भागीदार है। इसी तरह यूपी में बसपा, सपा व लोकदल ने 2014 का लोकसभा चुनाव अलग अलग रहकर लड़ा था और आज तीनों दल गठबंधन करके चुनाव लड़े है।सभी ऐक्जिट पोल होंगे धराशाई, 23 मई के परिणाम के बाद यूपीए की सरकार बनना लगभग तय | New India Times

2014 के चुनाव के समय अन्ना आंदोलन व विभिन्न तरह के सरकारी स्तर पर भ्रष्टाचार होने की खबरों के चलते आम मतदाता एक दफा अच्छी उम्मीद को लेकर बदलाव की चाहत के साथ सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा होने के अलावा बेरोजगार-किसान व गरीब तबका उस समय मोदी के रुप में एक उचित परिवर्तन मानकर मतदान किया था। 2014 के चुनाव में मुस्लिम मतदाता उदासीन व अनेक दलों के उम्मीदवारों के मध्य बंटवारे की भेंट चढा हुआ था। दलित, आदिवासी मतदाताओं के बडे़ तबके का झुकाव भी 2014 में भाजपा की तरफ साफ नजर आ रहा था जबकि 2019 के चुनाव में मुस्लिम बिना बंटे निशाना साधकर सक्रियता के साथ मतदान करता नजर आया एवं दलित व आदिवासी मतदाताओं के बडे़ हिस्से का झुकाव भी भाजपा के बजाय यूपीए की तरफ नजर आ रहा था।
यूपी में भाजपा कम से कम 50 सीटें खो रही है एवं बिहार, झारखंड व गुजरात में भी एनडीए को नूकसान उठाना तय है। बंगाल में भाजपा की दो से तीन सीट हो सकती है जबकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में भी भाजपा को बडा नुकसान होने जा रहा है। दक्षिणी भारत में भाजपा का कोई खास प्रभाव दशकों से नहीं है। फिर ऐक्जिट पोल, पोल में ढोल बजाने वाली कहावत सिद्ध कर रहे हैं।
राजस्थान के सम्बंध में ऐक्जिट पोल कुल पच्चीस सीटों में से कांग्रेस की दो सीट या फिर शून्य आने की बताते हैं लेकिन चुनावों पर नजर रखने वाले बताते हैं कि बाडमेर, जालौर, जोधपुर, नागोर, सीकर, श्रीगंगानगर, अलवर, करोली-धोलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर व दौसा सीटें आराम से कांग्रेस के खाते में आती नजर आ रही हैं जबकि भरतपुर व बीकानेर के अलावा पाली में भी तगड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

कुल मिलाकर यह है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 31 प्रतिशत मत पाकर भाजपा ने 282 सीट लेकर बहुमत पाकर सरकार बनाई थी जबकि 2014 के चुनाव में भाजपा के खिलाफ वाला 69 प्रतिशत मतदाता उस समय टुकड़ों टुकड़ों में बंटा हुआ था। 2019 के चुनाव में भारत का उस समय का 69 प्रतिशत मतदाता आज किसी ना किसी रुप में एकजुट होकर मतदान करता नजर आया है। चुनाव परिणाम आने में अभी एक दिन शेष है लेकिन यह तय है कि ऐक्जिट पोल परिणाम के समय ओंधे मुंह गिरेते नजर आयेंगे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading