सीएचसी खमरिया में हुआ स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएचसी खमरिया में हुआ स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन | New India Times

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर जनपद खीरी में मुख्य चिकित्साधिकारी खीरी डॉ मनोज अग्रवाल जी के निर्देश पर राष्ट्रीय हाइपर टेंशन उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई 2019 दिन शुक्रवार के उपलक्ष्य में एक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ बी के स्नेही ने सभी मरीजों और उनके तीमारदारों तथा स्टाफ को हाइपरटेंशन एवं ब्लड प्रेशर उच्च रक्तचाप रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधीक्षक डॉ स्नेही ने बताया कि हाइपरटेंशन एक अव्यवस्थित जीवन शैली और मानसिक तनाव की बीमारी है। 30 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए हर सरकारी हॉस्पिटल और उपकेंद्र पर इसके स्क्रीनिंग की सुविधा पूरे जिले और हमारे ब्लॉक में भी प्राप्त है। हमारे हास्पिटल में भी जीवन शैली क्लिनिक चल रही है जिसमें मरीजों को उचित परामर्श दिया जाता है।सभी जनमानस को इसका लाभ लेना चाहिए। उच्च रक्तचाप बीमारी में सिर में दर्द, सीने में भारीपन और सीने में दर्द होता है। आंखों के चारों ओर भी दर्द हो सकता है।इससे से आंखे, गुर्दे, लीवर, ब्रेन प्रभावित होते हैं। इस तरह के लक्षण मिलने पर तत्काल पास के हॉस्पिटल में जाना चाहिए ताकि समय रहते जांच और उपचार हो सके। नमक का प्रयोग कम करना चाहिए, हरी सब्जियां और सलाद भरपूर मात्रा में लेना चाहिए। नियमित रूप से 30 मिनट तक का व्यायाम करना चाहिये। अल्कोहल का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। शुगर को कंट्रोल में रखना चाहिए।उच्च रक्तचाप से हर घर में लोग प्रभावित मिलेंगे। उचित जानकारी ही इससे बचने का सही और कारगर उपाय है।इस दौरान प्रचार प्रसार की सामग्री पम्पलेट्स आदि भी बांटे गए। 30 साल से ऊपर के व्यक्तियो की शुगर ओर ब्लड प्रेशर की मुफ्त में जांच की गई। चिन्हित मरीजों की स्क्रीनिंग कर उचित इलाज ओर सलाह दी गई। आज इसमें डॉ एम एल सुमन, डॉ हसमत आरा, डॉ हिफ्ज़ूरह्मान और विजयकुमार, राहुल कुमार दीपक कुमार, दिनेश चंद्र गुप्ता और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading