मुरादाबाद लोकसभा सीट के कांग्रेसी प्रतियाशी इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद शहर व देहात क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क | New India Times

आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

मुरादाबाद लोकसभा सीट के कांग्रेसी प्रतियाशी इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद शहर व देहात क्षेत्रों में किया जनसम्पर्क | New India Times

मुरादाबाद लोकसभा-6 के कांग्रेसी प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी पूरे जोश के साथ अपने कार्यकर्ताओं को लेकर लगातार मुरादाबाद शहर और देहात में जनसंपर्क कर रहे हैं जहाँ युवा गर्मजोशी से इमरान प्रतापगढ़ी का स्वागत कर रहे हैं। अपने जनसम्पर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुये कांग्रेसी उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने मुरादाबाद शहर और देहात क्षेत्रों का दौरा किया और जनता से सीधा संपर्क साधा।
जनसंपर्क की शुरुआत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व बार महासचिव आनंद मोहन गुप्ता जी के निवास से शुरु हुई। इसके बाद पंडित नगला में इमरान प्रतापगढ़ी ने संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

जनसभाओं को संबोधित करते हुये इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार जनविरोधी है, किसान विरोधी है और तो और यह छात्र विरोधी भी है जिसने अपने मनमाने फैसले जनता पर ज़बरदस्ती थोप रखे हैं। वहीं इमरान प्रतापगढ़ी ने नोटबन्दी और जीएसटी जैसी बड़ी परेशानियों और दिक्कतों का जिक्र किया। इमरान यहीं नहीं रुके उन्होंने नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुये और राफेल विमानों का हवाला आपने शायराना अंदाज़ में दिया की…

“तेरे हर झूठे वादे, मक्कारी पर लानत है,
देश में फैली नफ़रत वाली बीमारी पर लानत है।
देश लूटकर रोज लुटेरे नाक के नीचे भाग रहे,
चौकीदार तेरी ऐसी चौकीदारी पर लानत है।”

जनसंपर्क में इमरान प्रतापगढ़ी के साथ एनएसयूआई, युथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुये। जिनमें डॉ. ए पी सिंह, असद मोलाई, अनुभव मेहरोत्रा, रिज़वान कुरैशी, खाकान मिर्ज़ा, खलिश सलमानी, अहमद खान, अहमद खान, अंसारी, आजम अंसारी, विनोद गुम्बर, राजेश पाल, मोहम्मद अब्बास, नदीम अंसारी आदि लोग शामिल रह।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading