भिवंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत और क्षेत्र में विकास कार्य हमारा मकसद, नगरसेवकों पर आर्थिक व्यवहार का आरोप भाजपा व उनके एजंटों द्वारा फैलाई गई एक साजिश है: कांग्रेसी नगरसेवक | New India Times

शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, भिवंडी/थाणे (महाराष्ट्र), NIT:

भिवंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत और क्षेत्र में विकास कार्य हमारा मकसद, नगरसेवकों पर आर्थिक व्यवहार का आरोप भाजपा व उनके एजंटों द्वारा फैलाई गई एक साजिश है: कांग्रेसी नगरसेवक | New India Times

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भिवंडी लोकसभा सीट के लिए कुछ दिनों से जारी रस्साकशी और इस दरमियान उठती हुई अफवाहों का जवाब देते हुए सुरेश म्हात्रे (बाल्या मामा) का नाम आगे करने वाले भिवंडी कांग्रेस के 35 नगरसेवकों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि हमारा मकसद केवल कांग्रेस की जीत और भिवंडी शहर का विकास का मुद्दा है। यह तभी मुमकिन है जब भिवंडी लोकसभा सीट से जुझारू, मेहनती, ईमानदार, सियासी समझबूझ रखने वाला उमीदवार जीत कर आए । भिवंडी लोकसभा सीट का जायजा लिया जाए तो कांग्रेस की ओर से 6 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी मजबूत दावेदारी रखने वाले सबके पसंदीदा, ईमानदार लोकप्रिय उमीदवार सुरेश म्हात्रे (बाल्या मामा) ही हैं जो सियासी तौर पर अपनी मजबूत पकड़ के साथ जनमान्य की सेवा से विकास कामों पर नई रणनीति तैयार करने में सक्षम व युवाओं के लिए आदर्श नेता हैं। ऐसा कहना है भिवंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के 35 नगरसेवकों का जिन्होंने सुरेश म्हात्रे के लिए हस्ताक्षर करके अपना समर्थन किया है ।

नगरसेवकों ने अपना पक्ष रखा कि सुरेश म्हात्रे को उमीदवारी मिलने की खबर से ही भाजपा खेमे में खलबली मची हुई हैं । उनकी उमीदवारी से ग्रामीणों में कांग्रेस मजबूत होगी इतना ही नहीं तो शिवसेना के नगरसेवक व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे । पिछली चुनाव में कपिल पाटिल एनसीपी से भाजपा में शामिल होकर मोदी लहर और एनसीपी कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव जीतकर आए । उसी क्रम में सुरेश म्हात्रे शिवसेना से कांग्रेस में शामिल होकर उनके साथ अनेक शिवसैनिक, कांग्रेसी, एनसीपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलेगा जिससे भिवंडी में कांग्रेस की जीत पक्की हो जाती हैं ऐसा राजकीय विशेषज्ञों का कहना है।

भिवंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत और क्षेत्र में विकास कार्य हमारा मकसद, नगरसेवकों पर आर्थिक व्यवहार का आरोप भाजपा व उनके एजंटों द्वारा फैलाई गई एक साजिश है: कांग्रेसी नगरसेवक | New India Times

वहीं कांग्रेस ने सुरेश टावरे को टिकट देकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को निराश कर दिया है। मजबूत नेतृत्व के जरिए पावरलूम की नगरी भिवंडी का विकास हो, यार्न की काला बाजारी पर पॉलिसी बने, बुनकरों को उनका हक मिले मगर पिछले 5 वर्षों में जिन्होंने कुछ नहीं किया उन्हें फिर से सांसद बनाकर भिवंडी शहर के विकास कामों को दस साल पीछे ढकेलने का काम किया जा रहा है। देश की जनता को भाजपा के शिकंजे से आजादी मिले, देश को राहुल गांधी जैसा नेतृत्व मिले, इसके लिए जरूरी है कि भिवंडी लोकसभा सीट पर सक्षम, ईमानदार कांग्रेस का उमीदवार यानी सुरेश म्हात्रे जीतकर सांसद बने, भाजपा चाहती है कि उनके सामने कमजोर उमीदवार चुनाव लड़े, साथही सुरेश टावरे ने अपने सांसद कार्यकाल में विकास कामों पर ध्यान दिया ऐसा आरोप भी नगरसेवकों ने किया है। भिवंडी पश्चिम, भिवंडी ग्रामीण, भिवंडी पूर्व, मुरबाड, कल्याण और शहापुर विधानसभा क्षेत्रों के राजकीय विशेषज्ञों को यही कहना हैं कि, इन 6 विधानसभा क्षेत्रों सुरेश म्हात्रे को उमीदवारी दी जाने चाहिए जिससे शहर का विकास रथ चल पड़ेगा ऐसा व्यपारी वर्ग का कहना है । भाजपा उमीदवार खुद सुरेश म्हात्रे को उमीदवारी दिए जाने की चर्चा से बौखलाए हुए हैं इसलिए तरह तरह की अफवाहों का जरिये म्हात्रे की बदनामी कर रहे हैं कि सुरेश म्हात्रे पैसे देकर नगरसेवकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं मगर इस बात का खंडन नगरसेवकों ने किया है । भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में दिलचस्पी रखने वाले हर शिक्षित व समझदार व्यक्ति सभी जमीनी हकीकत को जानता है इसलिए उसे पता है कि भाजपा रणनीतियों पर केवल कांग्रेस के म्हात्रे ही सामना कर जीत दिला सकते हैं। भाजपा व उनके दलालों द्वारा फैलाई गई अफवाहों के कारण भिवंडी शहर विकास कार्यों से वंचित रह जायेगा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading