मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राहत कोष से 11 लाख के अलावा 25 लाख एवं अन्य सहयोग बिहार के शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राहत कोष से 11 लाख के अलावा 25 लाख एवं अन्य सहयोग बिहार के शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा | New India Times

मुख्यमंत्री ने शहीद हुये जवानों के पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने जम्मू कष्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुये बिहार निवासी सी0आर0पी0एफ0 के दो जवानों के पार्थिव शरीर के पटना पहुचने पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राहत कोष से 11 लाख के अलावा 25 लाख एवं अन्य सहयोग बिहार के शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा | New India Times

मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 लाख रूपये के साथ-साथ
25 लाख रूपये, इसके अलावा भी दी जायेगी ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद बिहार के निवासी सी0आर0पी0एफ0 के हवलदार संजय कुमार सिन्हा एवं शहीद सिपाही रतन कुमार ठाकुर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस आतंकवादी घटना का जवाब जरुर मिलेगा। पूरा देश एकजुट है।

पत्रकारों के एक प्रश्न किया कि, पाकिस्तान आतंकवादी घटना को हवा दे रहा है इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जगजाहिर है वहाँ आतंकवादी संगठनों को सहयोग एवं सहारा मिलता है। वे आतंकवादी गतिविधियों से दुनिया को विनष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की किसी घटना को बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है। हमारे बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं एवं एक घायल भी हुए हैं। जो जवान शहीद हुए हैं हम उनके परिवार के लिए जो भी जरुरी है वो करेंगे। राज्य सरकार की तरफ से जो स्कीम है उसे और बढ़ा कर बच्चों के पढने के लिए एवं परिवार की जो अन्य आवश्यकताएं हैं उसको पूरा करने के लिए पहल करेंगे।
दोनों जिलों के जिलाधिकारी से कह दिया गया है कि वे उनके परिजनों से मिल कर उनकी आवश्यकताओं जैसे पढाई-लिखाई, शादी विवाह एवं अन्य जरूरतों की जानकारी लें। जिसमें हम सब सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले से जो बना नियम है उसके अलावा भी सब कुछ किया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद की जायेगी। आज ही सुबह मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग से इस संबंध में बात हुई है। जिलाधिकारी को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है। सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि पूरे राज्यवासी शहीद के परिजनों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राहत कोष से 11 लाख के अलावा 25 लाख एवं अन्य सहयोग बिहार के शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा | New India Times

पत्रकारों ने जब यह सवाल किया कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अन्य कदम उठाने चाहिए ? इसके जबाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़े कदम तो जरुर उठाने ही होंगे। कौन सा कदम उपयुक्त होगा यह तो निर्णय लेना केंद्र का काम है, लेकिन इसका जवाब तो मिलेगा ही।

कश्मीरी अलगाववादियों से सम्बंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सब चीजों को भी देखने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पूर्व में नहीं घटी थी। इस घटना के बाद जिस तरह देश के लोगों का मिजाज है, उसके हिसाब से जबर्दश्त कार्रवाई करनी होगी।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राहत कोष से 11 लाख के अलावा 25 लाख एवं अन्य सहयोग बिहार के शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा | New India Times

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को राज्य सरकार से मिलने वाली 11 लाख रूपये की राशि के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख रुपया सहायता के रूप में दिया जाएगा इसके अलावा अन्य जरुरी आवश्यकताओं की पूर्ति भी सहयोग किया जाएगा।

हवाई अड्डा पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी0पी0 ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राज्य सभा सांसद आर0के0 सिन्हा, राजद प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर पुलिस महानिदेषक जे0एस0 गंगवार, आई0जी0 पटना प्रमंडल सुनील कुमार, डी0आई0जी0 पटना प्रमंडल राजेश कुमार, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, वायुसेना, एस0एस0बी0 एवं सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारीगण ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading