मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर भोपाल में ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात | New India Times

पंकज शर्मा, धार/भोपाल (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर भोपाल में ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात | New India Times

मप्र बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ संगठन के बैनर तले माननीय श्री प्रियव्रत सिंह ऊर्जा मंत्री जी से भोपाल में मला हाउस परिसर में उनके आवंटित कार्यालय पर बिजली विभाग से जुड़े आउट सोर्स कर्मचारियों की समस्या से संगठन के महासचिव नितिन गावंडे एवं प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष राहुल मालवीय द्वारा अवगत कराया गया। मंत्री जी को बताया गया कि सभी कर्मचारी विगत कई वर्षों से बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के रूप में कार्य कर रहे हैं परंतु आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है।कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में 60 दिनों में सभी आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश ऊर्जा विभाग जारी करे। विगत एक वर्ष में तक़रीबन 400 आउट सोर्स कर्मचारियों की कार्य करते समय विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी है एवं कई सौ कर्मचारी विद्युत दुर्घटनाओं में विकलांग हो गये हैं परंतु उन्हें कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया एवं उन्हें सभी विगत 6 माह में कंपनी प्रबंधन द्वारा तक़रीबन 285 कर्मचारियों को बजट का हवाला देकर निरंतर मंत्री जी के मौखिक निर्देश देने के बाद भी छटनी कर कार्य से निकला दिया गया है। उन्हें बताया गया कि कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र में हमें नियमित करने का वचन दिया था कि 60 दिनों का समय सीमा दी गई थी, चूंकि आप स्वयं ऊर्जा मंत्री हैं इसलिए आप सभी आउट सोर्स कर्मचारियों की रक्षा करने का कर्तव्य निर्वाह करें एवं माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से समय लेकर 45000 कर्मचारियों एवं तक़रीबन 45000 परिवारों की भावनाओं को समझाएं। हम ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह जी को हमारे नियमितिकरण करने हेतू निवेदन कर रहे हैं जिसपर श्री प्रियवर्त सिंह जी द्वारा कहा गया में आप सभी का मुद्दा गंभीर है एवं तुरंत निजी सहायक को बुलाकर निर्देश दिये गये की इनकी समस्याओं का समाधान तुरंत करवाएं एवं मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखें कि इनकी सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र कराएं एवं इनके प्रोग्राम के लिए समय दे लें। इसके पश्चात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर व मालाएं पहनाकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह जी का स्वागत किया। बताया गया कि विगत दिनांक 16-01-19 को भी सभी के द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को अवगत करा दिया गया है।

मध्यप्रदेश बाह्य स्त्रोत विद्युत कर्मचारी कल्याण संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर भोपाल में ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात | New India Times

इस मौके पर संगठन के प्रांतीय सयोजक मनोज भार्गव अध्यक्ष शिवनारायण राजपूत महासचिव नितिन गावंडे उपाध्यक्ष राहुल मालवीय, सहमहासचिव नीरज राठौर मिडिया प्रभारी,राहूल शर्मा ,प्रवक्ता जावेद खान, लखन शर्मा, अमोल सनेर, पवन जोशी, प्रवीण सुरवाड़े, राजेश भिंडे, नीरज राठौर, विनोद बोधना, दिनेश सिसोदिया एवं सैंकड़ों कर्मचारी सम्मीलित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading