प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये का बीमा फर्जीवाड़ा घोटाला, सचिव स्तर पर होंगी जांच: परिवहन मंत्री रावत, नाशिक आरटीओ में सौ करोड़ का घोटाला | New India Times
अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये का बीमा फर्जीवाड़ा घोटाला, सचिव स्तर पर होंगी जांच: परिवहन मंत्री रावत, नाशिक आरटीओ में सौ करोड़ का घोटाला | New India Times

आरटीओ आफिस में बीमा कराने के नाम पर धोखाधड़ी का खेल सामने आया है। यहां पर फर्जी बीमा तैयार कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, कई बार वाहन स्वामी गाड़ी बेचने से पहले जानबूझकर भी ऐसा बीमा एजंट और परिवहन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से बनाया जा रहा है। ऐसे में वाहन खरीदते समय बीमा कंपनी में जांच परिवहन विभाग द्वारा कराना भी जरूरी है। अब तक इस खेल की शिकायतें नाशिक को मिल चुकी हैं लेकिन पुलिस ने भी इस बारे में कोई जांच नही की है। अचानक नाशिक आरटीओ कार्यालय को इस मामले में आकाशवाणी हुई और दो फर्जी बीमा पॉलिसी की शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग महाराष्ट्र राज्य पत्रकार महासंघ तथा शाहीमुद्रा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते को निवेदन द्वारा की गई है।

महाराष्ट्र राज्य पत्रकार महासंघ और शाहीमुद्रा प्रतिष्ठान के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात कर बीमा पॉलिसी घोटाले के सबूत पेश किए और एक शिकयाती ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि नासिक सहित पूरे प्रदेश के परिवहन कार्यालय में करीब दो हजार करोड़ रुपये का फर्जी बीमा पॉलिसी घोटाला कांड हुआ है। परिवहन मंञी दिवाकर रावते ने महाराष्ट्र राज्य पत्रकार महासंघ और शाहीमुद्रा प्रतिष्ठान से चर्चा करते समय अधिकारियों सचिव स्तर पर जांच कराई जाने के आदेश दिया है। गत पांच वर्षों में नाशिक प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में करीब 100 करोड़ रुपये तो महाराष्ट्र के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में दो हजार करोड रुपये की नकली बीमा पॉलिसी के घोटाले की शिकायत महाराष्ट्र राज्य पत्रकार महासंघ तथा शाहीमुद्रा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते को निवेदन द्वारा की गई है। इस दौरान उन्होंने शिष्टमंडल से वार्तालाप करते हुए कहा है कि यह घोटाला नाशिक तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके जाल पूरे महाराष्ट्र के प्रादेशिक ,उप प्रादेशिक कार्यलयों में फैले हुए हैं परिवहन मंत्री श्री रावते ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये का बीमा फर्जीवाड़ा घोटाला, सचिव स्तर पर होंगी जांच: परिवहन मंत्री रावत, नाशिक आरटीओ में सौ करोड़ का घोटाला | New India Times

इस शिष्टमंडल में संस्थापक अध्यक्ष डाॕ.राहुल जैन- बागमार, जनरल सेक्रेटरी कुमार कडलग,मुंबई-कोकण विभाग अध्यक्ष डाॕ.बिनु वर्गीस, नाशिक जिल्हाध्यक्ष महेश थोरात, कार्यकारीणी सदस्य सतिश रूपवते, गुलाब मणियार संदीप द्विवेदी, थाना ज़िला सकता कार्यकारीणी सदस्य श्यामभाऊ जांबोलीकर, शरद घुडे आदि उपस्थित थे।

फर्जी बीमा कराने का बड़ा खेल, पड़ताल करने पर हुआ भंडाफोड़

नकली बीमा पॉलिसी का घोटाला बहुत ही गंभीर है ऐसे में दुर्घटना के समय किसी वाहन चालक की मौत हो जाती है तो समस्या निर्माण होने से कोई रोक नही सकता है परिवहन कार्यालय के अधिकारी और आरटीओ दलालों की जुगलबंदी से इंकार नहीं किया जा सकता है। आरटीओ कार्यालय से प्राप्त कागजातों की पड़तालबीमा कंपनियों द्वारा की गई तो नकली बीमा पॉलिसी का हुआ भंडाफोड़ हाल ही में नाशिक परिवहन विभाग ने इस फर्जीवाड़े से बचने हेतु नाशिक स्थित पंचवटी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जबकि एक महीने पहले इस मामले को पुलिस में शिकायत दर्ज कर उजागर किया गया था लेकिन प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई देती है और इस फर्जीवाड़े से दरकिनार करने परिवहन विभाग ने शिकायत की है. इस मामले की परिवहन मंत्री श्री रावते ने सचिव स्तर के अधिकारी से जांच के आदेश दिए हैं जिससे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ होंगा: डाॕ. राहुल जैन बागमार
संस्थापक अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य पत्रकार महासंघ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading