छपारा पंचायत पेयजल के नाम पर बांट रही बीमारी, एक माह से छपारा नगर की 20 हजार जनता को बिना एलम और ब्लीचिंग के पिलाया जा रहा है पानी | New India Times

पीयूष मिश्रा/अश्वनी मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट

 सिवनी/छपारा (मप्र), NIT; ​छपारा पंचायत पेयजल के नाम पर बांट रही बीमारी, एक माह से छपारा नगर की 20 हजार जनता को बिना एलम और ब्लीचिंग के पिलाया जा रहा है पानी | New India Times

प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत और कागजों में नगर परिषद की घोषणा और वादों में सिमटी छपारा नगर की 20 हजार से अधिक आबादी वाली जनता को छपारा ग्राम पंचायत के कर्णधार पिछले एक माह से बिना एलम (फिटकरी) और ब्लीचिंग के दूषित और मटमैला पानी पिला रही हैं जिससे नगर में गंभीर बीमारियों के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है।​छपारा पंचायत पेयजल के नाम पर बांट रही बीमारी, एक माह से छपारा नगर की 20 हजार जनता को बिना एलम और ब्लीचिंग के पिलाया जा रहा है पानी | New India Timesउल्लेखनीय है की छपारा नगर के पीएचई कार्यालय में स्थापित वर्षों पुराने एकमात्र जल शोधन संयंत्र फिल्टर प्लांट पर पिछले माह की 27 जुलाई के बाद से ही बैनगंगा नदी से आने वाले पेयजल को फिल्टर करने के उपयोग में लाए जाने वाली एलम फिटकरी और ब्लीचिंग समाप्त हो गई थी। इस बात की सूचना पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत छपारा को 25 जुलाई को ही अवगत करा दिया गया था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी छपारा ग्राम पंचायत के कर्ण धारों के द्वारा नगर की जनता को बिना एलम फिटकरी और ब्लीचिंग का दूषित तथा मटमैला पानी पिलाया जा रहा है जिसके चलते नगर में वर्षा जनित रोग जैसी बीमारियों के अलावा पेट से संबंधित और उल्टी दस्त के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी गंभीर बीमारियों के फैलने की देख रहे हैं राह

छपारा नगर की 20 हजार से अधिक आबादी वाली जनता को पिछले एक माह से वैनगंगा नदी का दूषित तथा मटमैला पानी छपारा ग्राम पंचायत के द्वारा पिलाया जा रहा है और जिला पंचायत सदस्य के अलावा जनपद सदस्य और जनपद उपाध्यक्ष सहित भाजपा और कांग्रेस के नामी गिरामी नेताओं की फौज इस मामले में कुछ भी करना तो दूर कुछ कहने से भी बच रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन में बैठे तहसीलदार और जनपद सीईओ भी इस मामले में आंखें बंद कर तमाशा देख रहे हैं जबकि पीएचई के एसडीओ आलोक जैन के द्वारा ग्राम पंचायत छपारा के सरपंच सचिव सहित जनपद पंचायत सीईओ शिवानी मिश्रा को 29 अगस्त को एक पत्र लिखकर यह अवगत कराया गया था कि ग्राम पंचायत के द्वारा लगातार एक माह से दूषित पेयजल नगरवासियों को सप्लाई किया जा रहा है जिसके चलते वर्षाकाल जनित गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading