बेरहमी से पिटाई करने से पत्नी की मौत, पति के खिलाफ भारत व नेपाल में मुकदमा दर्ज | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT

बेरहमी से पिटाई करने से पत्नी की मौत, पति के खिलाफ भारत व नेपाल में मुकदमा दर्ज | New India Timesभारतीय मूल के एक युवक ने नेपाल में अपनी पत्नी की रविवार की सुबह बेरहमी से पिटाई कर दी थी जिससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई थीं। जिसकी भनक लगने पर मायके से परिजनों ने उसे नेपाल से लाकर बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। थाने में तहरीर दिए जाने पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाए टरका दिया था। घायल की हालत गंभीर होने पर रविवार की शाम चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां सोमवार की दोपहर में घायल की मौत हो गई। सोमवार की रात लखनऊ से लौटे परिजनों ने लाश को थाने के सामने रखकर पुलिस ठाणे का  घेराव कर जमकर हंगामा किया। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मृतका के पति व ननद के विरूद्ध मारपीट व गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है।एफआईआर दर्ज होने के बाद तब जाकर हंगामा शांत हुआ।​बेरहमी से पिटाई करने से पत्नी की मौत, पति के खिलाफ भारत व नेपाल में मुकदमा दर्ज | New India Timesदरगाह थाने के हसनगंछ मीरपुर निवासी मैनुद्दीन अंसारी पुत्र शमसुद्दीन ने अपनी बेटी 25 वर्षीय रूबी बेगम की शादी इसी थाने के नूरूद्दीन चक निवासी तैय्यब उर्फ अच्छे के साथ पांच वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही रूबी को पति आए दिन मारपीट कर उत्पीड़न करता था। मायके वाले रूबी को समझाबुझा कर ससुराल भेज देते थे। कुछ दिन पूर्व मारपीट किए जाने पर रूबी को मायके वालों ने समझा कर ससुराल भेज दिया था। पति उसे सरहद पार नेपाल के बांकै जिला मुख्यालय नेपालगंज ले गया। उसका पति इन दिनों नेपालगंज में करोबार कर रहा था। रुबी के मायकेवालो को रविवार को किसी ने सूचना दी कि रूबी को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया गया है। उसका इलाज भी नहीं हो रहा है। जानकारी पाते ही मायके वाले तत्काल नेपालगंज पहुंचे। रूबी के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें थी। उसे बहराइच लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी तहरीर थाने में दी। पुलिस ने तहकीकात करने की बात कही। प्रकरण नेपाल में होना बताया। केस दर्ज नही किया गया। रविवार की शाम रूबी की हालत काफी बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सोमवार की दोपहर में घायल युवती ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में। ही शव का पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम हूआ। सोमवार की रात लाश लेकर परिजन शहर पहुंचे। लाश को दरगाह थाने के सामने लाश रखकर सैकड़ों लोगों ने घेराव कर दिया आवागमन ठप्प हौ गया। पुलिस अफसरों व नाराज लोगों के बीच नोकझोंक हुई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गयी। स्थित तनाव पूर्ण हो गई। अफसरों ने जब केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। लाश परिजनों ने घर भेजी। लेकिन नाराज लोग थाने पर डटे रहे। केस दर्ज होने पर लोग वापस हुए। एसएचओ रामजी यादव ने बताया कि मैनुद्दीन की तहरीर पर मृतका के पिता की तहरीर पर तैय्यब उर्फ अच्छन व मन्नी के विरूध्द मारपीट व गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है।​बेरहमी से पिटाई करने से पत्नी की मौत, पति के खिलाफ भारत व नेपाल में मुकदमा दर्ज | New India Times

नेपाल में भी दर्ज कराया गया केस

बहराइच-के दरगाह थाने के हसनगंछ मीरपुर निवासी मैनुद्दीन ने दामाद तैय्यब उर्फ अच्छन व मन्नी के विरूध्द रविवार को नेपालगंज पुलिस स्टेशन पर रूबी को मारपीट कर उत्पीडन का केस दर्ज कराया था। सोमवार को रूबी की मौत के बाद नेपाली पुलिस को जानकारी दी गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading