नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की चैयरमैन करीमुन्निसा व अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा सिंह की मिली भगत से लाखों रुपये के घोटाले का आरोप, जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने शुरू की जांच  | New India Times

जावेद अंसारी, मुबारकपुर/आजमगढ (यूपी), NIT; ​
नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की चैयरमैन करीमुन्निसा व अधिशाषी अधिकारी प्रतिभा सिंह की मिली भगत से लाखों रुपये के घोटाले का आरोप, जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने शुरू की जांच  | New India Timesनगर पालिका परिषद मुबारकपुर की चैयरमैन करीमुन्निसा व अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिह की मिली भगत से लाखों रुपये के घोटाले के आरोप की जांच करने एसडीएम सदर प्रकाश के पहुंचने से पालिका प्रशासन में हड़कंम्प मच गया है। 

विगत 11मई को सभासद रईस अहमद गुड्डू तथा सलमा खातून पत्नी आलमगीर ने शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी आज़मगढ़ से क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर किये गए घोटाले की जांच करने हेतु ज्ञापन सौंपा था, जिसपर जिलाधिकारी ने सभासदों द्वारा दिए शिकायती पत्र की जांच एसडीएम सदर को नामित किया था जिसकी जांच के लिए विगत दिनों एसडीएम सदर प्रकाश जी  नगरपालिका कार्यालय पहुंचे,  जिससे नगर पालिका के ज़िम्मेदारों में हड़कम्प मच गया। अभी जांच  पूर्ण भी नही हुई कि पालिकाध्यक्ष के करीबी माने जाने वाले उर्दू दैनिक सहारा उर्दू के पत्रकार ने अपने समाचार पत्र में व अपने फेसबुक पर जांच अधिकारी के हवाले से गलत व झूठी खबर प्रकाशित कर दिया कि जांच रिपोर्ट में एसडीएम सदर द्वारा चेयरमैन को क्लीनचीट दे दी है और प्रतिनिधि को फोन कर बधाई दी। यह सारी खबर मनगढ़त झूटी निराधार है  जब यह सूचना जैसे ही शिकायतकर्ता सभासदों को लगी तो वह मायूस होकर न्याय के लिए कमिश्नर से लेकर आयोग तक लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। जबकि सत्यता कुछ और है। जब इस सम्बन्ध में एसडीएम सदर प्रकाश जी से पत्रकार जावेद अंसारी ने फोन पर सम्पर्क कर पूछा कि क्या नगर में सभासदों रईस अहमद अंसारी गुड्डु , सलमा खातून व सभासद इरफान अहमद अंसारी की शिकायत पर आप के द्वारा जांच में पालिका चेयरमैन सहित अधिशाषी अधिकारी को क्लीन चीट दे दी है तो इतना सुनना था कि एसडीएम सदर भड़क उठे और कहा कि अभी जांच प्रक्रिया चल रही है, जाँच मुकम्मल होने के बाद ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी।

पत्रकार द्वारा छापी गयी झूठी व निराधार खबर पर चिंता जताते हुए एसडीएम ने कहा कि पत्रकार को अपनी गरिमा समझने की ज़रूरत है। उन्होंने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को क्लीन चीट दिए जाने के समाचार और अफवाह को पूरी तरह बेबुनियाद और सरासर निराधार व गलत झूठी बताया और कहा कि पत्रकरिता एक महत्पूर्ण ज़िम्मेदारी है उसकी गरिमा को बचाये रखना आवश्यक है। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि घोटालों की जांच रिपोर्ट सत्यता पर आधारित और पूरी तरह निष्पक्ष होगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading