सैय्यदना साहब की सालगिरह पर बुरहानपुर में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; ​सैय्यदना साहब की सालगिरह पर बुरहानपुर में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन | New India Timesहिज़ हालीनेस डाॅक्टर सैय्यदना मोहम्मद बुरहाउद्दीन साहब के 107वीं सालगिरह एवं सैय्यदना मुफद्दल सैफुउद्दीन साहब की 74वीं सालगिरह के उपक्ष्य में आई केयर चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई एंव दरगाह हकीमी बुरहानपुर द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु विशाल नेत्र शिविर का आयोजन एसडीएम सोहन कनाश के मुख्य अतिथि में एवं शहर आमील युनूस भाई साहब वज़ीरी एवं दरगाह हकीमी के प्रबंधक शेख जुज़र भाई पटनेवाला के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। नेत्र शिविर में पदमश्री डाॅ. टीपी लहाने, डाॅ. रागिनी पारिक, नेत्र विभाग अध्यक्ष मुम्बई के साथ 35 लोगों की टीम मुम्बई से बुरहानपुर आई, इस विशाल शिविर में आठ सौ पुरूष एवं 600 महिलाओं का नेत्र परिक्षण किया गया। ​​सैय्यदना साहब की सालगिरह पर बुरहानपुर में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन | New India Timesअंजुमन ए जक्वी जमाअत कमेटी के प्रवक्ता मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि परीक्षण में 287 पुरूष एवं 286 महिलाओं को मोतीयाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, जिनका आप्रेशन आधुनिक लेज़र तकनीक एवं अन्य पद्धति से 9 एवं 10 मार्च को डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय में किया जाऐगा। दरगाह ए हकीमी की तरफ से ऑपरेशन योग्य मरीजों का खर्चा एवं अटेंडेंट के खाने का प्रबंध भी किया गया है। इस शिविर में इन लोगों के सहयोग से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, नजाफत कमेटी, शबाब ए ईददुजहावी, बुरहानपुर गार्डस दरगाह ए हकीमी के प्रबंधन एवं पूर्व सरपंच नसरीन अली, मोहम्मद मर्चेन्ट के सहयोग से शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। वहीं आई केयर चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई एवं दरगाह ए हकीमी के द्वारा आए हुए डाॅक्टरों और मुख्य अतिथियों को शिल्ड प्रदान की गई। ​सैय्यदना साहब की सालगिरह पर बुरहानपुर में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन | New India Timesइस कार्यक्रम में दरगाह ए हकीमी के प्रबंधक शेख जूजर भाई पटनावाला ने मुम्बई से आई हुई डॉक्टरों की टीम का एवं एसडीएम एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading