महानगर मे बार असोसिएशन के क्रिकेट स्पर्धा का उत्साह पूर्वक हुआ आरंभ, राज्यभर की कई क्रिकेट टीमें हो रही हैं शामिल | New India Times

ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT; ​

महानगर मे बार असोसिएशन के क्रिकेट स्पर्धा का उत्साह पूर्वक हुआ आरंभ, राज्यभर की कई क्रिकेट टीमें हो रही हैं शामिल | New India Times

अकोला बार असोसिएशन की ओर से आयोजित राज्य स्तरातीय रातकालीन अडव्होकेट क्रिकेट स्पर्धा का स्थानीय क्रिकेट क्लब मैदान में मंगलवार को उत्साह पूर्वक आरंभ हुआ।

इस क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए. झेड ख्वाजा के हाथों बॅटिंग तथा अतिरिक्त जिल्हा पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर के हाथों बॉलिंग द्वारा किया गया।महानगर मे बार असोसिएशन के क्रिकेट स्पर्धा का उत्साह पूर्वक हुआ आरंभ, राज्यभर की कई क्रिकेट टीमें हो रही हैं शामिल | New India Timesइमस मौके पर प्रमुख उपस्थिती के रूप में महाराष्ट्र एवं गोवा बार असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अड.बी .के.गांधी, अड.मोती सिंह मेहता, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकत अली मीरसाहेब, पुलिस उपअधीक्षक उमेश माने पाटील, बार असोसिएशन के अध्यक्ष अड.सत्यनारायण जोशी, स्पर्धा आयोजन समिती के अध्यक्ष अड.मुन्ना खान, सचिव अड.अनुप देशमुख, अड.सुमित बजाज, अड. इलियास शेखानी आदि की उपस्थिती में किया गया।​महानगर मे बार असोसिएशन के क्रिकेट स्पर्धा का उत्साह पूर्वक हुआ आरंभ, राज्यभर की कई क्रिकेट टीमें हो रही हैं शामिल | New India Timesरात दिन खेले  जाने वाली इस स्पर्धा में प्रथम सामना स्पर्धा के उद्घाटन के बाद अकोला वकील संघ एवं न्याधीश संघ के दरम्यान खेला गया। इसके बाद अकोला महिला वकील संघ एवं महिला न्यायाधीश संघ में प्रदर्शनी सामना संपन्न हुआ। 21 जनवरी तक शाम  5 बजे रात 10 बजे तक आयोजित इस रातकालीन अडव्होकेट क्रिकेट स्पर्धा औरंगाबाद .परभणी, हिंगोली, बुलढाणा, मजळगांव, अकोला,अमरावती, यवतमाळ, वाशीम, उमरखेड ,खामगाव ,बाळापूर,पातूर आदी भाग से महिला -पुरुष वकील चमू सहभागी हुए है। इस समय असोसिएशन के अध्यक्ष अड.सत्यनारायण जोशी ने प्रास्ताविक कर इस उपक्रम की मालूमात दी .इसी समय मान्यवरो ने उपक्रम का कौतुक कर अपनी शुभेच्छाए दी।कार्यक्रम मे रामदास पेठ पुलीस निरीक्षक शैलेश सपकाळ का उनके कार्य के देखते हुए पुष्पगुच्छ दे सत्कार भी किया गया कार्यक्रम का संचालन बार असो.के उपाध्यक्ष अड .गजानन खाडे ने तथा आभार असो.के अड.पवन बाजारे ने व्यक्त किया।

इस समय न्या.भालचंद्र, न्या.जाधव, न्या.केदार, न्या.बिराजदार,न्या.शिंगाडे,न्या.शुक्ला.पीपी अड.गिरीश देशपांडे,अड.प्रवीण तायडे,अड. अजय गोडे,अड.शंकर ढोले,अड.भूषण जोशी, अड.आशिष देशमुख, अड.संतोष वाघमारे, अड.राहुल टोबरे, अड.राहुल वानखडे, अड.हरीश गोतमारे, अड.विनय आठवले, अड.प्रशांत वाहुरवाघ, अड.वसीम शेख, अड.संतोष इंगळे ,अड.उमरीकर, अड.अमोल क्षीरसागर, अड.अमित डांगे, डअड सौरभ शर्मा समवेत महिला वकील,बार असो.एव आयोजन समिती के सभी पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading