झांसी नगर में आज नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झासीं की जनता से बात कहते हुए झाँसी नगर वासियो को विकास का आश्वाशन दिया, वही उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब झाँसी बुंदेलखण्ड में बेरीज़गारी खत्म होगी एवं वही नौकरी के लिए लोग बाहर से भी रोजगार के आयेंगें, बुंदेलखंड को नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा जैसे आगरा से झाँसी और झाँसी से चित्रकूट तक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। मतदान के ठीक पहले झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने मुक्ताकाशी मंच से जनता को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होने जनता से कई वादे किए जिसमें उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड को विकास की धारा से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जायेंगें, एक दिन बुन्देलखण्ड में दूसरे राज्य के लोग नौकरी के लिए आयेंगें। सीएम योगी ने कहा कि बुन्देलखण्ड के जिलों में 7 गौषाला बनाई जायेंगी जिसमें 2 से 3 हजार गायों को रखने की उत्तम व्यवस्थाएं होंगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों को भी यह कहते हुए राहत दी कि अतिक्रमण के नाम पर उनके साथ उत्पीड़न नहीं होगा। शहर में स्ट्रीट लाईट की जगह एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी।उन्होंने झांसी की जनता से रामतीर्थ सिंघल को मेयर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने मेयर के लिए रामतीर्थ को चुना तो विकास की गारंटी है। इसके साथ ही उन्होने झांसी के अपहृत व्यापारियों की सकुषल बरामद करने पर पुलिस की जमकर तारीफ की।और कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गरीबो को मुफ्त दवाई वितरण की जाएगी।